उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में वेस्ट ज़ोन महिला खो-खो प्रतियोगिता 6 जनवरी से आरंभ होगी। यह प्रतियोगिता आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रायोजित है जो 10 जनवरी को संपन्न होगी।
वाईस चांसलर प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रतियोगिता में वेस्ट ज़ोन की 40 टीमों के 480 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस मौके पर डीएस चुण्डावत, चेयरमैन, विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड, सुखाडिया विश्वविद्यालय, पद्मश्री देवेन्द्र झाझड़िया, प्रो. ओ.पी. गिल, कुलपति, महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कुल चार टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर की इंटर-ज़ोन प्रतियोगिता के लिए होगा। उन्होंंने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए गर्व है कि राष्ट्रीय स्तर की इंटर ज़ोन प्रतियोगिता भी विश्वविद्यालय करवा रहा जो 13 से 17 जनवरी तक विश्वविद्यालय के खेल मैदान में होगी। इसमें देश के चारों ज़ोन की 16 टीम के 192 प्रतिभागी भाग लेंगे। 12 जनवरी को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस कार्यक्रम में भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा मुख्य अतिथि होंगे। महोत्सव में विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं राष्ट्र के एक बहुआयामी व्यक्तित्व को भी सम्मानित किया जाएगा|