पेसिफिक टैक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टूर्नामेंट-2015
उदयपुर। पेसिफिक टैक्स फ्रेटरनिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को फील्ड क्लब मैदान पर हुए क्रिकेट मैच में उदयपुर टैक्स बार एवं आयकर विभाग ने अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। अगले चरण के मैच 10 व 11 जनवरी को इसी मैदान पर खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमेन जितेन्द्र चित्तौड़ा ने बताया कि पहले मैच में उदयपुर टैक्स बार ने वाणिज्य कर विभाग को 9 विकिट से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। वाणिज्य कर विभाग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 113 रन बनाए। इसके जवाब में उदयपुर टैक्स बार ने एक विकेट खोकर 13.1 ओवर में 116 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मेन ऑफ द मैच अमित अग्रवाल ने नाबाद 71 रन बनाए।
सीए शाखा के सचिव योगेश पोखरना ने बताया कि दूसरा मैच सीए शाखा एवं आयकर विभाग के बीच खेला गया जिसमें सीए शाखा ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाएं जिसमें अधिर मेहता ने 55 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में आयकर विभाग की टीम 137 रन की बना पायी और 25 रन से मैच हार गयी। मेन ऑफ द मैच दीपक एरन रहे। सीए शाखा की स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमेन राजेश सुराणा ने बताया कि अगले मैच 10 व 11 जनवरी को फील्ड क्लब मैदान पर ही खेले जाएंगे। 11 जनवरी को फाइनल मैच होगा।