तीन अलग अलग संगठन पहुंचे कलक्ट्रेट
उदयपुर। आज का दिन प्रदर्शन और विरोध के नाम रहा। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने हॉस्ट ल परिसर स्थित बावडि़यों को ढकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तो लाल झंडा यूनियन ने मैजिक टेम्पो को शहर में बंद करने के प्रशासनिक आदेश के विरोध में लामबंदी की। उधर निजी बस संचालकों ने भी बसों का संचालन शहर से बाहर करने के आदेश पर रोष जताते हुए विरोध किया। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।
सुबह डेढ़ सौ से अधिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं कलक्ट्रेट पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के होस्टलों की दुर्दशा पर आक्रोश जता कर हॉस्टल और उनके परिसर में स्थित बावडिय़ों को ढंकने की मांग की। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में ही क्रिकेट खेलते समय परिसर में स्थित बावडी़ में गिर जाने से एक छात्र की मृत्यु हो गई थी।
प्रशासन द्वारा मैजिक ऑटो वालों को शहर के बाहर भेजने के विरोध में लाल झंडा टेम्पो चालक यूनियन ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। जिला प्रशासन ने बसों, मिनी बसों और मिनी ट्रकों को शहर के बाहर से संचालित करने के आदेश निकाल कर पुलिस को निर्देशित किया था कि कोई भी बड़ा वाहन शहर के अंदर से संचालित नहीं हो। ऑटो यूनियन नेताओं का कहना है कि शहर में कई टाटा मैजिक ऑटो है जिनको पुलिस द्वारा शहर के बाहर भेजा जा रहा है जबकि मैजिक ऑटो ना तो मिनी बस में आता है ना ही मिनी ट्रक में आता है।
निजी बस संचालक संघर्ष समिति ने ज्ञापन देकर मांग की कि चेतक पहाड़ी बस स्टेण्ड से गोगुन्दा और नाथद्वारा रुट पर चलने वाली बसों को यथावत रखा जाए। आदेश के बाद सभी बसों को फतहपुरा में ही रोका जा रहा है, जिससे कई मजदूरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पहाड़ी बस स्टैंड से हज़ारों ग्रामीण गोगुंदा और नाथद्वरा रुट पर आने वाले कई गांवों से शहर में मजदूरी के लिए आते और शाम को वापस जाते हैं। ऐसे में बसों को शहर के बाहर ही रोकना मजदूरों के साथ अन्याय है।