पद्मश्री झांझड़िया करेंगे उद्घाटन
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में पश्चिमी जोन महिला खो खो प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार से प्रतापनगर स्थित नवनिर्मित मिनी स्टेडियम पर होगा।
स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन एवं रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री देवेन्द्र झांझड़िया (जाने माने पैरा ओलम्पिक में भाला फेंक प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता) होंगे। विशिष्टे अतिथि ग्रुप केप्टन इंडियन एयर फोर्स के गजेन्द्र सिंह शक्तावत, बीएन संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. एनएन सिंह राठौड़, उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के चैयरमेन डीएस चुण्डावत, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत करेंगे।
टीमों ने किया अभ्यास : स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि सोमवार सायं तक मुम्बई, राजकोट, बडोदा आदि से 30 टीमें उदयपुर पहुंच चुकी है और उन्होने दिन भर पर अभ्यास किया। उदयपुर शहर में पहली बार बने चार टेªक पर एक साथ खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जो अपने आप में एक अद्भुद पहल है। सभी खिलाड़ियों के आवास व्यवस्था डबोक परिसर में की गई है। डॉ. दिलिप सिंह ने बताया कि विभिन्न टीमों के बीच मंगलवार को 16 मैच खेले जाएंगे। उन्होने बताया कि बाहर से आये कोच एवं कोच के साथ सेामवार को तैयारियों के सम्बंध में बैठ की गई जिसमें कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने दिशा निर्देश दिए।