पश्चिम जोन महिला खो-खो प्रतियोगिता
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में हो रही पश्चिमी जोन महिला खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रात:कालीन सत्र में छह मैच हुए। इनमें सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय एवं देवी अहिल्या विवि इन्दौर को वाकओवर मिलने से वे सीधे अगले दौर में पहुंच गई।
विश्वविद्यालय स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि निदेशक प्रो. सीपी अग्रवाल, राजस्थान खो-खो संघ के सचिव डॉ. अगसर अली, आईटी के निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. हेमशंकर दाधीच, ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ करने की घोषणा की। डॉ. असगर अली ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। हमारे जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए।
इनके बीच मुकाबला : विश्वविद्यालय स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में कुल छह मैच खेले गए। आरटीएम नागपुर विवि ने विक्रम विवि उज्जैन, राजस्थान विवि ने कड़ी विवि गांधीनगर को 18 अंकों से, एमडीएस विवि ने शोलापुर विवि को 1 अंक से, सौराष्ट्र विवि राजकोट ने एमजीएस विवि को एक अंक से, एसआरटीएम विवि नांदेल ने नोर्थ महाराष्ट्र विवि जलगांव को एक अंक से तथा वीएनएस गुजरात विवि सूरत ने बरकततुल्ला विवि भोपाल को 12 अंकों से हराया।