उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में पश्चिमी जोन महिला खो खो प्रतियोगिता के कुल चार मैच खेले गए। मुख्य अतिथि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएल चौधरी, डॉ. सीके आमेटा, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीपी सिंह, प्रो कुलपति प्रो. एसएस ने खिलाड़ियों का परिचय कर मैच को प्रारंभ करने की घोषणा की।
इनके बीच हुआ मुकाबला : विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को क्वालिफाई मेंच बहुत रोमांचक मुकाबले में रहे इसमें शिवाजी विवि कोल्हापुर ने सरदार पटेल विवि वल्लभ विद्यानगर को एक अंक से तथा मुम्बई विवि ने शिवाजी विवि कोल्हापुर को 06 अंको, पुने विवि ने सरदार पटेल विवि को 3 अंक, मुम्बई विवि ने शिवाजी विवि कोल्हापुर को चार अंकों से शिकस्त दी।
फाइनल कल : स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को पश्चिम जॉन खो खो प्रतियोगिता के फाईनल में पहला मेच पुणे विवि तथा शिवाजी विवि कोल्हापुर, दूसरा मैंच सरदार पटेल विवि तथा मुम्बई विवि के बीच खेला जायेगा। उन्होने बताया कि मेच के पश्चात परितोषिक वितरण समरोह का आयेाजन किया जायेगा।