पश्चिम जोन महिला खो खो प्रतियोगिता का समापन
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में पश्चिमी जोन महिला खो खो प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल मुकाबले में मुम्बई विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुल 06 लीक मेच खेले गये जिसमें मुम्बई विवि प्रथम रही।
विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि फाइनल मुकाबलों के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि किसी को भी अपने मानव जीवन को सफल बनाने के लिए तीन शक्तियों की बहुत जरूरत होती है वो है मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक और इन तीनों शक्तिोंको हम प्राप्त करना है तो हमें खेल से जुड़ना पडेगा। हम खेल से जुड़ते है तो ये तीनों शक्तियां हमें आसानी से मिल सकती है। मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला थे। विशिष्टस अतिथि मूल सिंह राव, हिम्मत सिंह चौहान, एथलीट हमीदा बानों, स्पोर्ट्स बोर्ड सुखाडिया विवि के प्रभारी डॉ. दिपेन्द्र सिंह चौहान थे। प्रतियोगिता के बाद सभी विजयी टीमों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रारंभ में डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने पांच दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. धीरज जोशी एवं डॉ. हेमेन्द्र चोधरी किया, धन्यवाद अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने दिया। डॉ. एनएस राव, प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. हेमशंकर दाधीच, प्रो. एस.के. मिश्रा, डॉ. शशि चितौड़ा सहित विद्यापीठ के विभागाध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं उदयपुर शहर के खेल प्रेमी उपस्थित थे।
इनके हुए मुकाबले : स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि इंटर जॉन प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुम्बई विवि ने विवि पूना को 09 अंको से हरा प्रथम स्थान, पूना विवि पूना ने शिवाजी विवि कोल्हापुर को 03 अंको से हरा द्वितीय, शिवाजी विवि कोल्हापुर ने सरदार पटेल विवि वल्लभ विद्यानगर को 01 अंको हरा तृतीय स्थान पर तथा सरदार पटेल विवि ने चौथे पर अपनी जीत दर्ज की गई। चारों की टीमों ने तीन तीन मेंच खेले और उन्ही अंको के आधार पर इनका चयन किया गया। ये चारों ही टीमें आगामी 14 से 17 जनवरी, 2015 को होने वाली ऑल इंडिया इंटर जॉन प्रतियोगिता शिरकत करेगी। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर जॉन प्रतियोगिता में चारों की जॉन की कुल 16 टीमे इसमें भाग लेगी।
इनका सम्मान : सचिव भवानीपाल सिंह एवं डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि खेल क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान के लिए विद्यापीठ की ओर से मूल सिंह राव, हिम्मत सिंह चौहान, खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, एथलीट हमीदा बानों एवं डॉ. दिपेन्द्र सिंह का शॉल, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया