रूडा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला-2015
उदयपुर। रूडा(रूरल नॉन फार्म डवलपमेंट एजेंसी)द्वारा टाऊनहॉल में आयोजित राष्ट्रीय दस दिवसीय क्राफ्ट मेला-2015 का प्रथम रविवार होने को कारण जनता ने छुट्टी के दिन का लाभ उठाते हुए मेले में भागीदारी की। मेले में अब तक 18 लाख की बिक्री हो चुकी है।
रूडा के महाप्रबन्धक दिनेश सेठी ने बताया कि मेले में जनता के सकारात्मक रूझान के कारण दस्तकारों के चेहरे पर रौनक छायी हुई है। जनता द्वारा बेजोड़ कलाकृतियां, रंग-बिरंगे परिधान, बांस व बेंत के फर्नीचर, लखनऊ के चिकन परिधान, तिरुपति का काष्ट कार्य, कांजीवरम की सिल्क साडिय़ां, पोकरण का टेराकोटा, कश्मीर के पश्मीना शॉल, गुलाबी नगरी की ब्लू पॉटरी, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की पॉटरी, बनारस की साडिय़ां, राजघराने की परंपरागत हस्तीछपाई, कुंभकारी कला, चमड़े व पत्थर की कलात्मक वस्तुओं को पसन्द किया जा रहा है।
लकड़ी के उत्पादों ने खींचा अपनी ओर : आसाम में पाई जाने वाली बेम्बू एंव केन लकड़ी से बने फर्नीचर एवं अन्य उत्पाद जनता को अपनी ओर खींच रहे है। इन लकड़ी से बने छोटे से बड़े उत्पादों की बिक्री से आसाम से अधिक पसन्द अन्य प्रदेशों में किया जाता है।
यह कहना है आसाम से अपने उत्पादों को शहरवासियों तक पंहुचाने में पहली बार उदयपुर आये आसाम के हसन अ ली ने बताया कि आसाम में पानी में पायी जाने वाली केन लकड़ी को सुखाकर उस पर दवा का प्रयोग किया जाता है ताकि उससे सोफा सेट,टेबल, टेबल लेम्प, फ्लावर स्टेण्ड, मेगजीन हॉल्उर, सिनेरी, फ्रूट बासकेट, पेन स्टेण्ड, हेयर क्लिप जैसे उत्पाद बनाये जा सकें। बेम्बू एंव केन से बने उत्पाद 20 वर्षो तक खराब नहीं होते है। पुश्तैनी काम करने वाले हसन अली ने बताया कि यह कार्य करीब 35 वर्षो से उनके पिताजी एवं गत 14 वर्षाे से वे स्वंय यह कार्य कर इस धंधे को बनाये रखे हुए है। इन उत्पादों पर रंगो का प्रयोग कर उसे हाथ की कलाकारी से आकर्षक बनाया जाता है। हसन बताते है कि इस कार्य को अन्य लोगों को सिखाकर न केवल रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है वरन् इस कला को आगे भी बढ़ाया जा रहा है। अब तक आगरा, लखनऊ, दिल्ली,जयपुर, लालगढ़, इलाहाबाद,झांसी कलकत्ता में लगी प्रदर्शनी में भाग लेकर इस उत्पादों को देश भर में पंहुचाया है। इस स्टॉल पर 60 रूपयें में पेन स्टेण्ड से लेक 22 हजार रूपयें तक का फर्नीचर उपलब्ध है। फर्नीचर को तैयार करने में 13 से 14 दिन लगते है।