उदयपुर। उमरड़ा स्थित स्वामी शरणम शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कालेज ऑफ एज्यूकेशन उमरड़ा एवं रामावि कलड़वास के तत्वावधान में कलड़वास स्थित विद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। विवकेकानन्द जयन्ती पर पत्रवाचन के आयोजन साथ ही केरियर डे पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वत्सला पाड़लिया ने बताया कि कौशल विकास आवश्यकता एवं महत्व विषय पर विद्याथियों ने पत्रवाचन किया। रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या एवं स्थानीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमति कपीला कंठालीया द्वारा किया गया। छात्राध्यापिकाओं ने इस विषय पर विभिन्न रोजगार पर चित्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गई। रैली में विद्यार्थी युवा पढ़ेगा-देश बढ़ेगा,बेरोजगारी को मिटाना है देश को आगे बढ़ाना है, आदि अनेक नारों के साथ जनता को पल्स पोलियों की दवा पिलाने हेतु घर-घर जाकर माताओं को भी प्रेरित किया। इस अवसर पर पाड़लिया ने नुक्कड़ पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए केरियर डे के अवसर पर कई तरह के स्रोत बतायें और खुद को आगे बढ़ाते हुए देश को भी आगे बढ़ाने का संकल्प लेने हेतु अभीप्रेरित किया। इस अवसर पर सुभाष राजक ने भी समारोह को संबोधित किया।