उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में ऑल इंडिया इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को विश्वविद्यालय केन्द्रीय परिसर में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम पर सुबह 10.30 बजे होगी।
स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि जलसंसाधन मंत्री किरण माहेश्वरी तथा विशिष्ट अतिथि एमडीएस विवि अजमेर के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत करेंगे। इंटर जोन प्रतियोगिता में चारों जोन की कुल 16 टीमें भाग लेगी। फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को होगा। ज्ञातव्य है कि पश्चिम जोन की प्रतियोगिता विद्यापीठ की मेजबानी में हुई थी जिसमें मुम्बई विवि प्रथम, पूना विवि पूना द्वितीय, शिवाजी विवि कोल्हापुर तृतीय, सरदार पटेल विवि ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। ये सभी टीमें अभी उदयपुर में ही है और आज से होने वाले इंटर जोन प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
ऑल इंडिया इंटर जोन कोच मैनेजर की मीटिंग :
भारतीय विश्वविद्यालय संघ को ऑबजर्वर डॉ. सीएस ग्रेवाल चण्डीगढ़ की अध्यक्षता में ऑल इंडिया इंटर जोन महिला खो खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कोच मैनेजर की मीटिंग हुई। विश्वविद्यालय द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया और उन्होंने खुशी व्यक्त की। डॉ. ग्रेवाल ने सभी का आव्हान किया कि प्रतियोगिता में नियमों का कडाई से पालन किया जाय तथा मेच खेलने से पूर्व सभी खिलाड़ियों का आई कार्ड तथा उसकी योग्यता जांची जाय कि वे इस मेच के खेलने योग्य है या नहीं। इस अवसर पर राजस्थान खो खो संघ के सचिव डॉ. असगर अली, विश्वविद्यालय के सचिव भवानीपाल सिंह तथा डॉ. दिलीपसिंह चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि 14 से 17 जनवरी, 2015 को होने वाली ऑल इंडिया इंटर जॉन प्रतियोगिता में चारों की जॉन की कुल 16 टीमे भाग लेगी।