‘हिन्दुस्तान जिंक ने सपना किया साकार-भक्ति शर्मा’
उदयपुर। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘जलपरी’ नाम से मशहूर भारतीय ओपन वाटर तैराक भक्ति शर्मा को विश्वव रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई दी है। अंटार्कटिका महासागर के एक डिग्री से भी कम तापमान के जमा देने वाले पाने में 1.4 मील की दूरी 52 मिनट मे तैर कर नया विश्व रिकार्ड बनाने वाली भक्ति शर्मा को भेजे बधाई संदेश में कहा कि आपकी सफलता पर देश को गर्व है।
भक्ति शर्मा को अंटार्कटिका महासागर में एक डिग्री तापमान में 1.4 मील की दूरी 52 मिनट में पूर्ण करने वाली सबसे कम उम्र की विष्व की सबसे युवा तथा एषिया की पहली महिला तैराक बन गयी है। हिन्दुस्तान जिंक ने भक्ति शर्मा को इस विश्वी रिकॉर्ड को बनाने के लिए प्रायोजित किया था तथा साथ ही सालभर के लिए अनुबंधित भी किया हैं। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने कहा कि भक्ति शर्मा ने न सिर्फ राजस्थान का बल्कि पूरे भारत का नाम रोषन किया है। हमें बेहद प्रसन्नता है कि हिन्दुस्तान जिंक इस कीर्तिमान को स्थापित करने के लिए भक्ति शर्मा से जुड़ा।
भक्ति शर्मा ने ढाई साल की उम्र से तैराकी की शुरूआत की थी और गत 10 वर्षों से ओपन वाटर तैराकी-तालाब, नदियों, समूद्रों एवं महासागरों में तैरना-में महारात हासिल की है। भक्ति शर्मा का ऑपन तैराकी में विष्व की सबसे छोटे उम्र की चार महासागर, तथा आठ चैनल एवं समूद्रों में तैराकी करने का विश्व रिकॉर्ड है। यह रिकार्ड भक्ति शर्मा ने 2004 से 2010 के मध्य में बनाया। ऑपन वाटर तैराकी के क्षेत्र में भक्ति शर्मा को सन 2010 में राष्ट्रपति द्वारा टेन्जिंग नॉर्गे नेषनल एडवेंचर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। सन 2006 में राजस्थान सरकार ने भक्ति शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।