शहर से भागने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया, घरेलु विवाद के कारण की हत्या
उदयपुर। घरेलु विवाद के कारण काका की हत्या के आरोपी को अंबामाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रात दो बजे उसे उदियापोल क्षेत्र में गिरफ्तार किया, जहां से वह बस द्वारा दूसरे शहर में भागने की फिराक में घूम रहा था। उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अंबामाता थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि नाथीघाट (ब्रह्मपोल) निवासी तरूण (४२) पुत्र फूलशंकर आमेटा अपने भाई योगेश आमेटा के साथ एक ही मकान में रहते थे, जहां आए दिन के घरेलु विवाद को लेकर योगेश का पुत्र निंकुज काफी परेशान रहता था। निकुंज शराब पीने का आदी था। कल शाम को तरूण व निकुंज में घरेलु विवाद पर कहासुनी हो गई। रात को निकुंज शराब के नेश में घर आया, जहां उसने तरुण पर हमला किया। अचानक हुए हमले से तरूण घबराकर छत पर चला गया, जहां उसने तरूण के गर्दन, हाथ, पेट, सीने और पीठ पर चाकू से वार कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद निकुंज वहां से भाग गया। परिजनों ने तरुण को एमबी हॉस्पीटल पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरी तरफ, पुलिस ने निकुंज को उदियापोल क्षेत्र में बीती रात दो बजे भागने के प्रयास करते अंबामाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।