उदयपुर। चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी निशान इण्डिया कम्पनी लि.की बहुप्रतिक्षित डेटसन गो प्लस गाड़ी को आज उदयपुर में लॉन्च कर कम्पनी के अधिकृत डीलर निधि कमल कम्पनी प्रा.लि. द्वारा बिक्री के लिए आज जारी किया गया।
क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रशांत ने प्रेस वार्ता में बताया कि निसान द्वारा डेटसन गो प्लस गाड़ी को बोनट से लेकर बूट तक नये फीचर्स एवं आधुनिक तकनीक के साथ तैयार की गई है। गाड़ी में 1.2 लीटर का पावरफुल इंजिन, एडवान्स सस्पेन्शन सिस्टम, फ्रन्ट वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक्स दिये गये हैं। गाड़ी में आपको अपनी सीट को अपने अनुसार एडजस्ट करने की स्वतंत्रता मिलती है। गाड़ी में सामान ले जाने का काफी स्पेस दिया गया है। गाड़ी की डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया गया है कि वह दूर से ही विशेष दिखती है।
कम्पनी के महाप्रबन्धक हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि इसकी डिजाइन आधुनिकता की पहिचान दिलाती है। यह भीड़भाड़ वाले इलाकों से आसानी से निकल जाती है। गाड़ी की तीसरी लाईन की सीट को अपनी सुविधानुसार तैयार कर सकते है। पिछली दो सीटों को बैठने या बूट स्पेस के लायक तैयार कर सकते है। तीसरी लाईन को दो अतिरिक्त सीटों को 347 लीटर वोल ब्ूट स्पेस को सिंगल फोल्ड में तब्दील कर सकते है।
उन्होंने बताया कि कम्पनी ने गाड़ी को रूबी, गोल्ड, व्हाईट, सिल्वर व ग्रे पांच रंगो में उतारी है। गाड़ी में पेसेन्जर साइड आऊटसाईड मिरर दिया गया है। गाड़ी के सभी पहियों को कवर किया गया है। फ्रण्ट सीट को कनेक्ट किया गया है। आगे की ओर शरीर की स्पाईनल सपोर्ट करते हुए सीट तैयार की गइ है ताकि स्पाईनल को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो। ड्राइवर साईड स्टोरेज ट्रे एवं टिकिट होल्डर दिया गया है। इस गाड़ी में फण्ट, सेकण्ड एवं थर्ड लाईन सभी में सीट बेल्ट दिये गये है। चाइल्ड लॉक भी दिया गया है। कम्पनी ने 2 वर्ष की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारन्टी दी है।