सोमवार को होगा निरंकारी भक्तों का मिलन
उदयपुर। संत निरंकारी मिशन के मार्गदर्शक निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के आगमन पर यहां भूपालपुरा मैदान में सोमवार को होने वाले निरंकारी संत समागम की तैयारियों को रविवार देर रात तक अंतिम रूप दिया गया।
संत समागम की सफलता के लिये जहां निरंकारी सेवादार भक्त तथा कार्यकर्ता तन, मन, धन से सहयोग कर रहे हैं वहीं जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर परिषद तथा सामाजिक संगठन भी सहयोग कर रहे हैं।
गुजेंगे प्रेरक भजन, दिया जायेगा संदेश
निरंकारी संत समागम का मुख्य आकषर्ण आत्यात्मिक सत्संग है जिसका शुभारम्भ सोमवार सायं 6 बजे होगा । सर्व प्रथम विभिन्न स्थानों से पधारे विद्वान वक्ता ‘‘ईश्वर बोध का मशवरा देंगे वही प्रसिद्ध गीतकार कलाकार भक्त प्रेरणा दायक भजन प्रस्तुत करेंगे जबकि अन्तिम भाग में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का सम्बोधन होगा।
दूरदराज से एकत्रित हुए भक्त
जैसे-जैसे सदगुरू और भक्तों के मिलन की घड़ी नजदीक आ रही है , निरंकारी भक्तो का उत्साह दुगुना होता जा रहा है। भारतीय संस्कृति में सत्तगुरू को भगवान से भी बडा दर्जा प्राप्त है। सभी भक्त गुरू भक्ति की डोर में बंधकर रविवार को ही एकत्रित होना शुरू हो गये।
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित राजस्थान के दूरदराज से पधार रहे भक्तों में गजब का उत्साह है। गुरूभक्ति ही हिरोरें सागर से भी गहरी हैं और आस्था का विश्वास आसमान को छू रहा है। श्रद्धालु भक्तों का अब हर कदम भूपाल मैदान की ओर बढ रहा है । निरंकारी बाबा जी के दीदार हेतु हर भक्त के चेहरे पर उमंग , उत्साह और उल्लास साफ – साफ दिखाई दे रहा है।