उदयपुर। नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र धानमण्डी (धानमण्डी डिस्पेन्सरी) द्वारा आज परिसर में ही महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
डिस्पेन्सरी प्रभारी डॉ. कविता बडज़ात्या ने सेमिनार में महिलाओं की भीतरी जटिल बीमारिेयां के साथ-साथ मुख्य रूप से मीनोपोज जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को मीनोपोज का समय उसके लक्षण और तुरन्त सावधानी बरतते हुए तुरन्त संबंधित चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिये। महिलाओं के लिए इस सेमिनार को महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक बताते हुए डॉ. बडज़ात्या ने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न प्रकार की भीतरी बीमारियों से सतर्क एंव जागरूकता संबबंधी जानकारियंा सेमिनार के माध्यम से आगे भी दी जाती रहेगी। महिलाओं ने इस सेमिनार को स्वयं के लिए अत्यन्त उपयोगाी बताते हुए डॉ. बडज़ात्या के प्रति आभार ज्ञापित किया।