चूल पूजन से हुआ समारोह का आगाज
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामुहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में गंणतत्र दिवस पर सकल जैन समाज के होने वाले 16वां सामुहिक विवाह समारोह में 16 जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे। साथ ही अंलकरण 2015 में समाज की विभूतियों को विभिन्न अलंकरण से नवाजा जाएगा।
सामुहिक विवाह समारोह के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि भूपालपुरा ग्राउण्ड पर सोमवार को 66वें गणंतत्र दिवस समारोह पर होने वाले सोलहवें सामुहिक विवाह एवं अलंकरण समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी जोडों की सामुहिक बारात नगर निगम प्रांगण से प्रात: 10 बजे रवाना होगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए भूपालपुरा ग्राउण्ड पर पंहुचेगी। जहां सामुहिक तोरण की रस्म से विवाह समारोह का आगाज होगा। वहीं दोपहर 11.15 बजे ध्वजारोहण से अलंकरण 2015 के समारोह का शुभारम्भ होगा। इसके साथ ही सामुहिक वर-माला का कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा। इस दौरान आमंत्रित एवं विवाह बन्धन मंम बधंने वाले वर-वधु एवं रिश्तेदारों का सामुहिक भोज का आयोजन होगा। इस सामुहिक भोज में पद्रह हजार से अधिक लोग भाग लेगें। प्रवेश गतवर्ष की तरह प्रवेश पत्र से होगा।
समारोह के संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि समारोह समिति के मुख्य संरक्षक ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन, मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, स्वागताध्यक्ष मनोहर लाल लोढा, संस्थान अध्यक्ष लोकेश कोठारी एवं भोजन निर्माण समिति के संयोजक राजकुमार गन्ना द्वारा सामुहिक रूप से जैन परम्परा एवं वैदिक मंत्राच्चार के साथ चुल पूजन किया गया। साथ ही सामुहिक विवाह के भोजन निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। संस्थान के महामंत्री चन्द्रशेखर चित्तौड़ा ने बताया कि सामुहिक विवाह के लिए बाहर से आई बारातों के लिए चम्पालाल धर्मशाला में ठहरा दिया गया है।