डांग आदिवासी नृत्य पेश करेंगे 150 बच्चे
उदयपुर। नई दिल्ली में राजपथ पर सोमवार को गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से 150 बच्चे डांग आदिवासी नृत्य से लोक संस्कृति के रंग बिखेरेंगे।
केन्द्र निदशक फुरकान खान ने बताया कि परेड में केन्द्र की ओर से गुजरात के डांग जिले के 150 बालकों द्वारा ‘डांग आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परेड के लिये सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कैटेगरी में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र समेत छह की प्रस्तुतियों का चयन किया गया।
इसके लिये केन्द्र द्वारा विगत दिसम्बर में 150 बालकों को उदयपुर में अभ्यास करवाया गया। केन्द्र की इस प्रस्तुति को सोमवार को परेड में देखा जा सकेगा।