ज्योतिषी बेजान दारूवाला भी रहे मौजूद
उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का 30 वां जन्मोत्सव बुधवार को शिकारबाड़ी में धूमधाम से मनाया गया। उनके जन्मदिवस पर ज्योतिषी बेजान दारूवाला भी उदयपुर पहुंचे। उन्होंने लक्ष्यनराज को बधाई देकर गणेश की तस्वीर भेंट की।
दारूवाला के साथ उनके पुत्र नास्तूर दारूवाला ने भी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को पुष्प-गुच्छ देकर शुभकामनाएं अर्पित की। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर, विद्यादान ट्रस्ट, के राजनीतिक, पर्यटन व्यवसाय, समाजसेवी, मीडियाकर्मी, समाजसेवी संगठनों, खेल प्रतिभाएं, स्कूलों तथा शहरवासियों ने लक्ष्यराजसिंह का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। शिकारबाड़ी ग्राउंड में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। उसमें क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों और खिलाडियों ने रक्तदान किया। 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया क्रिकेटर दिशांत याग्निक ने भी रक्तदान किया। महाराणा प्रताप स्मारक समिति, एचआरएच ग्रुपऑफ होटल्स उदयपुर, राजस्थान क्रिकेट संघ के समस्त अधिकारियों वकर्मचारियों ने बधाई दी।
सौहार्द्या का टीशर्ट लांच : समाज सेवा का उद्देश्य और भूखे बच्चों को भोजन और उनके पुनर्वास को लेकर कार्यरत स्वयं सेवी संस्थान सौहार्द्या का बुधवार को महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा टी शर्ट लांच किया गया। टीशर्ट पर लक्ष्यराज सिंह का छाया चित्र और दूसरी ओर सौहार्दया का लोगो अंकित था। रक्तदान करने वाले लोगों को लक्ष्यराज सिंह द्वारा टी शर्ट प्रदान किये गए। सौहार्द्या का लक्ष्य है की प्रथम चरण में एक लाख से अधिक भूखे बच्चों को निशुल्क भोजन करवाया जाये और संस्थान के इस प्रयास में कई और संगठन भी जुड़ रहे है।