वृंदावन धाम के पंडित दुर्गेश शास्त्री महाराज करेंगे कथा वाचन
उदयपुर। उदयपुर की पावन धरा पर आगामी फरवरी के प्रथम सप्ताह मे दिव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होगा। सात दिवसीय कथा में वृन्दावन धाम के कथा वाचक पण्डित दुर्गेश शास्त्री महाराज के श्रीमुख से कथावाचन होगा।
भागवत कथा आयोजन के मुख्य आयोजक भाजपा उद्योग प्रकोष्ठत के प्रदेश पदाधिकारी उद्योगपति धीरेन्द्र सिंह सचान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दुर्गेश शास्त्री महाराज 31 जनवरी को उदयपुर पधारेंगे और 1 फरवरी से 7 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक कथा का वाचन करेंगे।
रेलवे ग्राउण्ड रहेगा कथा स्थल: सचान ने बताया कि शहर के मध्य मे स्थित रेल्वे ग्राउण्ड प्रांगण मे इस सात दिवसीय कथा का आयोजन होगा, जिससे आसपास के सभी भक्तगण आसानी से सभा स्थल पर पहुंचकर कथा का लाभ ले पाएं। प्रांगण मे रोजाना करीब दो से ढाई हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
आस्था भजन चैलन पर होगा सीधा प्रसारण : ज्ञान के इस यज्ञ को आस .पास के भक्तजनों सहित दूरदराज के सभी लोगों तक पहुंचाने और जो भक्त भागवत कथा आयोजन स्थल पर आने मे असमर्थ हैं उनकी आस्था को भी ध्यान मे रखते हुए आस्था भजन चैनल पर सीधा प्रसारण भी रहेगा।