उदयपुर. गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में 2 फरवरी से 4 फरवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हॉस्पिटल परिसर में निःशुल्क कैंसर चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ हरीथा, डॉ सचिन अर्जुन जैन, डॉ देवेन्द्र जैन, डॉ एस दास, डॉ शंकर, डॉ पायल जैन आदि अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इसमें चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निःशुल्क परामर्श के साथ सी.बी.सी, पेप स्मीयर, एक्स-रे, मेमोग्राफी (50 प्रतिशत की रियायती दर पर), एलएफटी (बिलिरूबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी, एल्कालीन, प्रोटीन), आरएफटी (यूरिन, क्रेटिनिन, इलेक्ट्रोलाइट) जांचों के साथ सीटी स्केन 25 प्रतिशत की रियायती दर पर उपलब्ध की जाएंगी। गीतांजली हॉस्पिटल की निःशुल्क बस सेवा चेतक सर्कल से प्रातः 8ः30 बजे से नियमित अंतराल पर उपलब्ध होगी।