साइंस कॉलेज में युवाओं की पहल
उदयपुर। युवाओं के संगठन पुकार ने विज्ञान महाविद्यालय में अपना जंगल बना दिया है। साइंस कॉलेज में वीरान पड़ी जमीन पर कांटेदार झाडि़यां, कचरा हटाने में पिछले दो वर्ष से युवा कार्यरत हैं।
संगठन के संस्थापक भुवनेश ओझा के अनुसार 8 सप्ताह से टीम मिनी-फॉरेस्ट के निर्माण में लगी हुई है। सदस्यों ने कांटेदार झाड़ियों व कचरे से अटी जमीन को साफ करने के बाद लगभग 120 अलग-अलग प्रजातियों के पोधे लगाए और उनकी देख-रेख भी निश्चित समय पर की जा रही है ताकि सदस्यो द्वारा अपने शहर के लिएदेखा गया सपना साकार किया जा सके।
टीम मे मिनी-फॉरेस्ट के निर्माण के समय से जुड़े सदस्य अजय सिंह के अनुसार आज शहरों में बढ़ते प्रदूषण के निवारण हेतु शहर के सार्वजनिक उद्यानों व खाली पड़ी जमीनों को छोटे-छोटे मिनी-फॉरेस्ट की जरूरत है ताकि जैव-विविधता के संरक्षण को बढ़ावे के साथ-साथ हमे स्वास्थवर्धक ऑक्सीजन भी मिल सके। इस मुहिम में टीम के आयुष, कुमार, मोनिका, दीक्षा, नितिन, प्रवीण, पृतेश, ऋषभ, विशाल, पुष्कर, विजेंद्र, प्रांजल, सुरभि, स्मारिका, दिव्या, तरुणा, हर्षवर्धन, विकास, मृणाल, संदीप, भिनी, मेघना, मोहित इत्यादि सदस्यों ने योगदान दिया।