नस में खिंचाव की थी शिकायत, ऑपरेशन के दौरान हो गई मौत
उदयपुर। बेदला स्थित मेवाड़ हॉस्पीटल में कल शाम ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मरीज के परिजनों ने घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पीटल प्रशासन के खिलाफ सुखेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। हॉस्पीटल की तरफ से सौंपी गई लाश का सुखेर पुलिस द्वारा एमबी हॉस्पीटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। कानपुर मादड़ी निवासी दाणी शर्मा (34) के एक पैर की नस में खिंचाव और पैर सुन्न पडऩे की शिकायत थी। उसने मेवाड़ हॉस्पीटल में चैक-अप करवाया तो उसे बताया गया कि एक घंटे का मामूली ऑपरेशन होगा। उसके बाद सब ठीक हो जाएगा। कल दाणी शर्मा परिजनों के साथ मेवाड़ हॉस्पीटल गया, जहां तीन बजे उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया, लेकिन छह बजे तक जब कोई बाहर नहीं निकला तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। बाद में डॉक्टरों ने आकर कहा कि कुछ कॉम्पलिकेशन है। समय लगेगा। करीब साढ़े आठ बजे परिजनों को डॉक्टरों ने दाणी की मौत की खबर दी। बताया गया कि अत्यअधिक रक्तस्त्राव के कारण बाली की मौत हो गई है। परिजनों को यह जानकारी देने से पूर्व ही हॉस्पीटल प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने समझाइश करके परिजनों को शांत किया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मेवाड़ हॉस्पीटल के प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही से दाणी की मौत का मामला दर्ज किया है।
नहीं ले रहे हैं 40 हजार : दाणी शर्मा के ऑपरेशन से पूर्व 50 हजार का खर्चा बताया गया था। ऑपरेशन से पूर्व 40 हजार रुपए लिए गए थे। बाली की मौत के बाद डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि दाणी पर हॉस्पीटल की तरफ से 80 हजार का खर्चा किया गया है, लेकिन वे दाणी की मौत होने के कारण 40 हजार रुपए नहीं ले रहे हैं।