उदयपुर। साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित 17 वें नेशनल साइंस ओलिंपियाड एवं 8 वें इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में संत ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 16 विध्यार्थियो ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर सफलता हासिल की है |
साइंस क्लब अध्यक्ष सत्य भूषण शर्मा ने बताया कि साइंस में रिशित श्रीवास्तव (कक्षा 6),गौरव कोठारी (कक्षा7),आयुष गुप्ता व अमन जैन( दोनों कक्षा 8 ),मिहिर अग्रवाल (कक्षा 9) एवं कल्पित वीरवाल (कक्षा 10 ) ने स्वर्ण पदक हासिल किया वहीँ मैथमेटिक्स में सुलक्ष बडाला (कक्षा 3), जयंत शर्मा (कक्षा 4 ),हिमांक बोहरा (कक्षा 5 ),रिशित श्रीवास्तव (कक्षा 6),मो. मुआज्ज़ ज़ुबेरी (कक्षा 7 ),अमन जैन (कक्षा 8) ,अभिक मेहता (कक्षा 9), कल्पित वीरवाल (कक्षा 10 ), प्रेषित आमेटा (कक्षा 11 ) एवं रिशिका मेहता (कक्षा 12 ) ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया| मेधावी छात्र कल्पित वीरवाल (कक्षा 10 ) ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए नेशनल साइंस ओलिंपियाड में राज्य स्तर दूसरा एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर शहर का गौरव बढ़ाया |