उदयपुर। सागवाड़ा में जियारत को पधारे बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सेफुद्दीन से मंगलवार को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं बोहरा समाज के प्रतिनिधि ने मुलाकात कर उन्हें उदयपुर पधारने का दावतनामा पेश किया। सैयदना ने दावतनामा स्वीकार कर उदयपुर की तारीफ की और वे बहुत जल्द ही उदयपुर आएंगे। इस घोषणा के बाद उदयपुर बोहरा समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई।
उदयपुर बोहरा समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि शब्बीर मुस्तफा, डॉ. कमरूद्दीन कानोड़वाला एवं हुजेफा कुराबड़वाला ने समाज की तरफ से महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से बड़ी उम्मीद से गुजारिश की कि वे मेवाड़ राजवंश एवं सैय्यदना के सैकड़ों वर्ष पुराने तालुकात को बनाए रखने की राह में इस बार सैय्यदना साहब को उदयपुर आने का निमंत्रण पेश करें।
लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने सैय्यदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहब की ताजपोशी की पहली वर्षगांठ उदयपुर में मनाने का दावतनामा पेश किया। सैयदना ने मेवाड़ से वर्षों पुराना रिश्ता एवं यहां के नारे खम्मा मौला-खम्मा मौला पर आत्मीयता जताई।