उदयपुर. गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर तथा गीतांजली डेंटल कॉलेज द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कैंसर चिकित्सा शिविर में उदयपुर, पाली, सिरोही, जोधपुर, कोटा, नीमच, मंदसौर आदि आसपास के क्षेत्रों से आए 155 रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन अर्जुन जैन, डॉ. हरिथा, कैंसर सर्जन डॉ. एस. दास, डॉ देवेन्द्र जैन एवं रेडियेशन ऑन्कोलोजिस्ट डॉ शंकर ने रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर में गीतांजली डेंटल कॉलेज द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसके माध्यम से लोगों में कैंसर से बचाव तथा तंबाकू व अन्य व्यसनों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इसके साथ ही, शिविर में डेन्टल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरी, डॉ ज्योति, डॉ दीपिका, डॉ निखिल, डॉ मिनल ने रोगियों में मुंह के कैंसर की जांच की एवं निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। इसमें रोगियों के लिए सीबीसी, पेप स्मीयर, एक्स-रे, मेमोग्राफी (50 प्रतिशत की रियायती दर पर), एलएफटी (बिलिरूबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी., एल्कालीन, प्रोटीन), आरएफटी (यूरिन, क्रेटिनिन, इलेक्ट्रोलाइट) जाँचों के साथ सीटी स्केन 25 प्रतिशत की रियायती दर पर उपलब्ध थी।