उदयपुर। सोशल साइट पर फोटो अपलोड करने को लेकर गोवर्धन विलास थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
हिरणमगरी सेक्टर 12 निवासी महिला ने थाने में जयपुर निवासी उत्कर्ष प्रतापसिंह राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि वह दो वर्ष पूर्व किसी शादी में उदयपुर आया था। आयोजकों ने उसके मकान में दो कमरे किराये लिए थे। आरोपी भी यहीं रुका। इस दौरान उसकी पुत्री से आरोपी के सम्पर्क होने पर मित्रता हो गई। इसके बाद आरोपी ने पुत्री के नग्न फोटो खींच लिए और उसे ब्लेकमैल करना शुरू कर दिया। उससे अवैध संबंध का दबाव बनाया। उसके मना करने पर आरोपी ने सोशल साइट पर फोटो अपलोड कर दिए।