डेजर्ट सफारी-2015 शुरू
उदयपुर। देश को साफ सुधरा रखने, नवयुवकों को सेना में आने के प्रति आकर्षित करने एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार का लक्ष्य लेकर देश की सरहद की रक्षा करने वाली भारतीय सेना की बेटल एक्स डिविजन की एक मोटर साईकिल रैली डेजर्ट सफारी-2015 जोश खरोश के साथ गुरूवार को सुबह उदयपुर से रवाना हुई, यह रैली देर शाम तक पाली पहुंच रात्रि विश्राम करेगी।
रैली भारतीय सेना के आला अफसरों, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की उपस्थिति में गंतव्यी की ओर रवाना हुई। आर्मी एरिया से रवाना हुई रैली में सेना के अफसर, जूनियर कमीशन के 28 से अधिक अधिकारी मोटर साइकिलों पर उदयपुर से जोधपुर के लिये रवाना हुए। जगह-जगह रैली में शामिल अधिकारियों ने रास्ते में आने वाले विद्यालयों व गांवों में आमजन को स्वच्छता रखने, युवाओं को सेना में आने के अवसर, प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने तथा सामाजिक बुराइयों कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक कर बेटी बचाओ अभियान के साथ स्वच्छ भारत-स्वच्छ समाज के प्रति जागरूक किया तथा शपथ भी दिलाई।
रैली के दौरान सभी मोटर साईकिल सवारों को एक साथ अनुशासन में चलते देख लोगों में उत्सुकता बनी रही तथा लोगों ने सैना के इस सामाजिक सरोकार के जज्बे को सलाम किया। रैली का उदेश्य बोर्डर ईलाकों में बसे भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात करना, नवयुवकों को सेना की ओर आकर्षित करना, नारी सशक्तिकरण करना एवं समाज कल्याण हेतु आम आदमी को प्रेरित करना है तथा सीमाओं पर जाकर लोगों को राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक करेगी। यह रैली आने वाले दिनों में उदयपुर से जैसलमेर व जैसलमेर से जोधपुर तक गांव गांव जाकर 1600 सौ किलोमीटर का सफर तय करेंगी और भारतीय सेना में आने के प्रति नवयुवाओं को प्रेरित करेंगे। यह रैली 16 फरवरी को जोधपुर में सम्पन्न होगी।