मातृ भाषा में हो शिक्षण
उदयपुर। राजस्थान मोट्यार परिषद् की ओर से राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु पोस्टकार्ड अभियान के तहत शुक्रवार को राजस्थान विद्यापीठ की कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखे।
संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत, प्रभारी अपर्णा श्रीवास्तव, घनश्यामसिंह भीण्डर, कृष्णकांत नाहर, जयंत ओझा सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थी। कृष्णावत ने बताया कि 25 अगस्त, 2003 को राजस्थान विद्यान सभा से सर्वसम्मति से राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी सूची में शामिल करने हेतु प्रस्ताव भिजवाया था, लेकिन वे दिल्ली की फाईलों में दब सा गया है।