उदयपुर। उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रतिमाह की भांति 7 तारीख को आज भी संभागीय संयोजक रमेश नंदवाना, बार अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल के नेतृत्व में न्यायालय परिसर में खण्डपीठ उदयपुर में स्थापित करने को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया गया।
सभी ने एक स्वर में उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग का समर्थन कर रणनीति के तहत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार वसुंधरा राजे व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया से वार्ता कर उक्त मांग के समस्त बिन्दुओं पर पुनः चर्चा करने एवं दिल्ली में विधि मंत्री से भी जाकर पुरजोर तरीके से मांग रखने एवं ठोस नई रणनीति बनाने का ऐलान किया। बार कौसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य रतन सिंह राव, बार महासचिव कैलाश भारद्वाज, रोशन लाल जैन, फतह लाल नागोरी, कनकमल मेहता, हरि सिंह दधिवाडिया, सत्येन्द्र सिंह सांखला, कमलेश दवे, फतह सिंह राठौड़, प्रमोदिनी बक्षी, अमर सिंह सिसोदिया, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा, मनीष श्रीमाली, मुस्तिकल खान, राम कृपा शर्मा, विजय लाल सुहालका, अशोक सोनी, सैयद हुसेन आदि ने विचार व्यक्त किए।