स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए काढ़ा वितरण
उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा देहलीगेट पर आज जनता के लिए लगाये निशुल्क स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा वितरण में बेहिसाब जनता के उमडऩे से दो बार काढ़ा तैयार करना पड़ गया। शिविर का उद्घाटन सीआई राजेन्द्र जैन ने किया।
परिसंघ की प्रणिता तलेसरा ने बताया कि काढ़ा वितरण के लिए करीब 15 हजार को जनता केा काढ़ा पिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन जनता के उमडऩे से यह लक्ष्य बढक़र 20 हजार तक पहुंच गया। शिविर में शहर के दूर दराज क्षेत्रों से आ कर न केवल उन्होंने काढ़ा पीया वरन् बोतलों में काढ़ा ले जाकर अपने क्षेत्रों के निवासियों को भी पीलाया। शिविर में वैद्य शोभालाल औदिच्य, इन्दरसिंह मेहता, वाई एस कच्छावा, भूपेन्द्र खमेसरा,डॉ.निर्मल बसंल, श्रीमती डॉ. शर्मिला बंसल, अनिल पारख,गौतम खोखावत, उम्मेदसिंह तलेसरा, योगेश पाोखरना,अमित बाहेती, प्रमोद श्रीमाली,सुनील चित्तौड़ा, विजय सेठिया, देवांश गुप्ता, सुरभि खोखावत, सीआई राजेन्द्र जैन, नितिन पाारीख, रंजना मेहता, शकुंतला पोखरना, नरेन्द्र कौर , मंजू श्रीमाली, अनिता चित्तौड़ा, प्रणिता तलेसरा, पुष्पा खमेसरा, भावना पण्ड्या, सुनीता श्रीमाल,अंजली गुप्ता ने प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी सेवायें दी।
जवाहर जैन स्कूल में आज : लायन्स क्लब हिरणमगरी एंव लायन्स क्लब नीलंाजना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को प्रात: 9 बजे से हिरणमगरी से. 11 स्थित जवाहर जैन विद्यालय में स्वाईन फ्लू रोधी काढ़ा का नि:श्ुाल्क वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी लायन्स क्लब हिरणमगरी की मंजू शर्मा एंव लान्यस क्लब नीलांजना की संतोष मेहता ने दी।
तृतीय निशुल्क काढ़ा वितरण
वरिष्ठ एवं अनुभवी आयुर्वेदाचार्य शोभालाल औदिच्य की देखरेख में उषा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट्र द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर ‘आकार काम्प्लेक्स’ बिल्डींग के बाहर, केशवनगर, यूनिवरसिटी रोड़ पर तथा रचित अपार्टमेंट के बाहर, हिरण मगरी सेक्टर 4 मेन रोड़ रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वितरण किया गया।