उदयपुर। देश-प्रदेश में सामाजिक गतिविधियों तथा कृषि व आजीविका संवर्धन की परियोजनाओं से जुड़े समाजसेवी व उद्योगपति डॉ. मुस्तफा ताहेरअली सासा को उनके अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त उत्पाद ‘स्टार ट्रेकर’ (व्हीकल ट्रेकिंग एण्ड फ्लीट मेनेजमेंट सिस्टम) के लिए इण्डियन इंडस्ट्रीयल एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
नई दिल्ली के इण्डिया हेबिटेट सेंटर में 7 फरवरी को इण्डियन इकोनोमिक डवलपमेंट एण्ड रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा डॉ. सासा को यह अवार्ड प्रदान किया गया। समारोह में तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल डॉ.बीएन सिंह, केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ओपी वर्मा, पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ. जीवीजी कृष्णमूर्ति तथा सीबीआई के पूर्व निदेशक आरसी शर्मा बतौर अतिथि मौजूद थे। सराहराज इंटरप्राइजेज व राज ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के चेयरमैन डॉ. ताहेरअली को भी वर्ष 2014 में राष्ट्रीय उद्योगरत्न अवार्ड, क्वालिटी ब्राण्ड अवार्ड, जेम ऑफ इण्डिया अवार्ड, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड व अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।