कलड़वास रिको में पिलाया गया काढ़ा
उदयपुर। आयुर्वेद विभाग के सिंधी बाजार स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय द्वारा आज कलड़वास रिको क्षेत्र में मौसमी बीमारी एवं स्वाईन फ्लू से बचाव हेतु आयुर्वेद औषधियों का निःशुल्क काढा वितरण किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया शिविर में प्रातः 10 से 5 बजे तक मौसमी बीमारियो के बचाव हेतु औषधि काढ़ा वितरण किया गया जिसमें लगभग 3 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने काढ़ा पीया। काढा वितरण शिविर का उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग मनोहरलाल धाकड ने उदयपुर मे चल रहे काढा वितरण स्थानो का निरीक्षण कर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए निवेदन किया कि काढा बनाते समय आयुर्वेद औषधालयो में कार्यरत कर्मचारियों व चिकित्साधिकारियों से सहयोग ले सकते है और प्रशिक्षित व्यक्तियो की देखरेख में ही काढा निर्माण किया जाये। इस हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं उपनिदेशक कार्यालय व सिंधी बाजार आयुर्वेद औषधालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
औदिच्य ने बताया कि स्वाईन फ्लू व मौसमी बीमारी से बचने हेतु व्यक्ति घर में उपयोग होने वाले तुलसी पत्र, काली मिर्च, गिलोय, चिरायता, नीम, हल्दी, अडूसे का रस अदरक का रस शहद के साथ बनाकर लेने से लाभ होता है।
डॉ. औदिच्य ने बताया कि इस मौसम मे दही, ठण्डा पानी, आईस्क्रीम, कोल्ड ड्रिंक व फ्रिज की कोई भी ठण्डी वस्तु का सेवन नही करे व सुबह शाम गरम पानी का प्रयोग व रात को सोते समय दूध में हल्दी डालकर पीना चाहिए।
आज मंगलवार प्रातः बापू बाजार एवं उदियापोल चौराहे पर भी 10 हजार व्यक्तियों को काढा वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है अतः अधिक से अधिक व्यक्ति इसका लाभ उठाये।