एक ही व्यक्ति के हृदय के चार बड़े ऑपरेशन
उदयपुर. राजस्थान में पहली बार एक ही रोगी में हृदय के चार बड़े ऑपरेशन सफल कर गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में न सिर्फ हृदयरोगी के दोनों वाल्व एक साथ ठीक किए बल्कि बायपास सर्जरी कर हृदय में जमे थक्के को हटाकर रोगी को स्वस्थ किया।
इस काम को अंजाम देने में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गांधी व उनकी टीम जिसमें निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. अंकुर गांधी, डॉ. कल्पेश मिस्त्री, डॉ. मनमोहन जिंदल, आईसीयू व ऑपरेशन थिएटर के नर्सिंग स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। डॉ. गांधी ने बताया कि उदयपुर के ही सलीम मोहम्मसद को गीतांजली हॉस्पिटल में भर्ती किया जहां शुरूआती जांचों में पाया कि उनके गुर्दे का कुछ हिस्सा खराब है, हृदय के वाल्व खराब है और साथ ही हृदय में एक बड़ा थक्का भी है।
उन्हें सर्जरी के लिए ले जाने से पहले कोरोनरी एंजियोग्राफी की गई जिससे कोरोनरी धमनियों के ब्लॉकेज का पता चला। साथ ही दोनों वाल्वस में बीमारी थी। हृदय में बड़ा थक्का था। ऑपरेशन करीब 8 घंटे चला जिसमें दोनों वाल्व ठीक किए गए। बायपास सर्जरी की गई और हृदय के थक्के को हटाया गया। सर्जरी के बाद रोगी को 7 दिन तक आईसीयू में रखा, फिर वार्ड में भेजा गया। अब उन्हें। छुट्टी दे दी गई है। एक बार में सब रूकावटों को ठीक करना यही डॉक्टर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी।
उदयपुर निवासी रोगी सलीम मोहम्मद (59) ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे सांस लेने में तकलीफ, चलने-फिरने में दिक्कत, पैरों में सूजन, भारी काम नहीं कर पाना आदि समस्याओं से परेशान थे जिसके चलते उन्होंने अहमदाबाद में 14 साल पूर्व बेलून थैरेपी करवाई लेकिन इसके बावजूद उन्हें यह तकलीफ दोबारा हो गई।