14 फरवरी को होगा समारोह, डॉ. कर्णसिंह को डी.लिट् की उपाधि
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रतापनगर स्थित परिसर में मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. कर्णसिंह जम्मू कश्मीर होंगे, जिन्हें डी.लिट की उपाधि से नवाजा जायेगा।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि अध्यक्षता कुलाधिपति एच.सी. पारीख करेंगे। विशिष्टू अतिथि राज्य सभा सांसद डीपी त्रिपाठी होंगे। मुख्य समारोह सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। उपाधिधारियों को विभिन्न औपचारिकता पूरी करने के लिए सुबह 9 बजे आकर अपना रजिस्ट्रेोशन करवाना होगा जहां गाउन की व्यवस्था भी की गई है।
इन्हें मिलेगी उपाधियां : कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि पद्मविभूषण डॉ. कर्णसिंह, कुलाधिपति एचसी पारीख के द्वारा 26 छात्रों को गोल्ड मेडल, 25 को पीएचडी तथा 23 को शिक्षा की उपाधि से नवाजा जाएगा।