सड़क सुरक्षा सप्ताह 16 से
कलक्टर ने दिये नियमों की पालना कराने के निर्देश
उदयपुर। जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर ने 16 से 22 फरवरी तक होने वाले सड़क सुरक्षा सप्तारह सम्बन्धी हुई बैठक में ऑटो चालकों द्वारा मनमर्जी से किराया वसूलने पर मीटर अनिवार्य करते हुए सप्ताह के दौरान ही सभी ऑटो में मीटर लगवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इसके बाद यदि कोई बिना मीटर किराया वसूलता पाया जाए तो कानूनी कार्रवाई की जाए।
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर वीडियो केमरे से प्रभावी नजर रखे और दोषी वाहन चालकों के खिलाफ ई-चालान बनाए जाये। उन्होंने जिले के विभिन्न मार्गों पर परमिट शर्तों का उल्लंघन, अवैध पार्किंग तथा ओवरक्राउडिंग तथा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की धरपकड़ करने तथा कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके लिए परिवहन विभाग फ्लाइंग दस्तों के माध्यम से कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि सप्ताह के तहत होने वाली कार्रवाई को बाद में भी निरंतर जारी रखा जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग से कहा कि वे शहर के यातायात में बाधक स्थलों का चिह्नीकरण कर सूची जिला प्रशासन को दें ताकि सभी स्थलों के विकास अथवा सुधार के लिए एक साथ निर्णय कर कार्रवाई की जा सके। बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भंवरलाल ने सप्ताहांतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों की वृहद रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 16 से 22 फरवरी के दौरान रोड़वेज बस स्टेण्ड, प्रतापनगर ट्रक यूनियन एवं शहर के ऑटो चालकों के लिए ऑखों की निःशुल्क जांच, स्कूली ऑटो की फिटनेस, बैठक क्षमता, ट्रेक्टर ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर लगाने, हेलमेट, सीट बेल्ट के प्रति जागरूकता, सुरक्षित यातायात के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां देना आदि गतिविधियां होगी।
साथ ही प्रथम दिन पुलिस, यातायात एवं शिक्षा विभाग के साझे मे जागरूकता रैली पुलिस नियंत्रण से शहर में निकाली जाएगी। ऑटो डीलर्स एसोसिएशन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से फोल्डर्स, पेम्फलेट्स का वितरण एवं होर्डिंग्स, बैनर्स व फ्लेक्स के मार्फत प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही एसएमएस, फोटोग्राफी की प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतियोगियों को पुरस्कार दिये जाएंगे। विभिन्न मार्गों पर सफेद, पीली लाइन, मार्ग संकेतक, सड़क मरम्मत आदि कार्य किए जाएंगे। बैठक में ऑटो डीलर एसोसिएशन के शब्बीर के.मुस्तफा, रोशनलाल जैन, मुस्कान क्लब सहित अन्य जागरूक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उपयोगी सुझाव रखे। मुस्तफा ने टू व्हीलर्स के पीयूसी जांच के लिए सप्ताह भर निःशुल्क जांच का आश्वासन दिया। बैठक में डीटीओ कानसिंह परिहार, यातायात पुलिस उपाधीक्षक राजाराम, अधिशाषी अभियंता मुकेश जानी (प्रन्यास), आर.सी.मेहता (निर्माण) सहित शिक्षा, स्काउट व गाइड व अन्य विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि मौजूद थे