देर रात तक चली ‘जेलो’ की प्रस्तुति
उदयपुर। हिंदुजा समूह के संजय हिन्दुजा और अनुसूया मीरचंदानी (नंदिता महतानी) की शादी के तीन दिवसीय आयोजन अब तक उदयपुर में सबसे महंगे बताए जा रहे हैं। इस तीन दिनी शादी के आयोजन में 100 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना जताई गई है। इसमें 10 मिलियन डॉलर यानी करीब आठ करोड़ रुपए तो सिर्फ जेनिफर लोपेज ही ले गई हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय आयोजन में 20 देशों के करीब 800 से अधिक वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की। इसमें बॉलीवुड के रणवीरसिंह, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिन्टार, चंकी पांडे, सोहेल-सीमा खान, डीनो मोरिया, सोफी चौधरी, रवीना टंडन आदि ने हिस्साइ लिया वहीं राजनीतिक हस्तियों में आइसलैंड, कतर, बहरीन, युगांडा के राष्ट्राध्यक्षों सहित प्रफुल्ल पटेल ने भी शिरकत की। हालीवुड स्टार्स में पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज, निकोल श्वार्जनेगर, जॉन केरी तथा बिजनेस टायकून में वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल, लक्ष्मीनिवास मित्तल, आदित्य मित्तवल, सुनील भारती मित्तल, गौतम अडाणी, संजीव बजाज आदि पहुंचे।
मुख्य शादी का आयोजन गत रात्रि हुआ जिसमें जेनिफर लोपेज (जेलो) ने अपनी आकर्षक प्रस्तुजतियां दीं। सभी ने अपनी अपनी सेफिल्ज़ तथा फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया ट्विटर, इंस्टाग्राम पर भी अपलोड कर लेकसिटी को खूबसूरत बताया। जेलो की देश में यह पहली प्रस्तुति थी। शादी में मेहमानों के लिए जहां देसी-विदेशी व्यंजनों के साथ इटेलियन, कांटीनेंटल, ट्रेडिशनल फूड शामिल किए गए वहीं मारवाड़ और मुंबई का मीठा स्वाद भी रखा गया। शादी के सारे आयोजन माणक चौक, जनाना महल, जगमंदिर में हुए।