उदयपुर। स्वाइन फ्लू की जागृति के लिए जहां गायरियावास स्थित न्यूत रवीन्द्र प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में विद्यार्थियों ने रैली निकाली वहीं देवाली छोर पर राणाजी की ओर से सुबह काढ़ा वितरित किया गया।
न्यू रवीन्द्र प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में अरावली शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक डॉ. कांतिलाल यादव एवं निदेशक रवि भटनागर के नेतृत्व में स्वाइन फ्लू की जनजागृति के लिए रैली निकाली गई। व्यवस्थापिका संध्या भटनागर ने बताया कि पूरी बस्ती में स्वाइन फ्लू की रोकथाम का संदेश देते हुए काढ़ा पिलाया गया।
राणाजी की ओर से सुबह देवाली छोर स्थित फतहसागर की पाल पर काढ़ा वितरित किया गया। संचालक प्रशांत जैन ने बताया कि काढ़ा पीने से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और किसी भी प्रकार की बीमारी से शरीर एकाएक प्रभावित नहीं होता।