दस रुपए प्रतिकिमी में मेरुफ्लेक्सी पेश
उदयपुर। भारत की नं. 1 कैब सेवा मेरुकैब्स ने उदयपुर में अपनी ‘मेरुफ्लेक्सी’ सेवाओं के लांच की घोषणा की। 12 हजार से अधिक कैब्स की ऑनरोड फ्लीट के साथ 5 मिलियन से अधिक यात्रियों को सेवाएं प्रदान करते हुए मेरुकैब्स हाल ही में उदयपुर में सेवाएं प्रारंभ करने के बाद अब 17 शहरों में पहुंच गई है।
मेरु की बेहतर तकनीक और प्रोफेशनल सेवा के द्वारा मेरुफ्लेक्सी अपनी ब्रांड न्यू एयरकंडीशंड सेडान कारों के द्वारा ग्राहकों को प्वाइंट-टू-प्वाइंट सेवा प्रदान करेगी, साथ ही उन्हें पूरे दिन के लिए कैब रखने की सुविधा मिलेगी, शहर के अंदर या शहर के बाहर विभिन्न स्टॉप्स के साथ यात्रा और केवल उतना ही शुल्क अदा करने की सुविधा भी मिलेगी, जितने समय तक कार का प्रयोग होता है। मेरु ने उदयपुर में 50 कारों की फ्लीट के साथ सेवाएं शुरु की हैं और यह मात्र 10 रु. प्रतिकिमी की किफायती दरों पर यात्रियों को प्वाईंट-टू-प्वाईंट सेवा प्रदान करेगी।
मेरुकैब्स के सीईओ सिद्धार्थ पाहवा ने कहा कि मेरु कैब्स भारत में 16 प्रमुख शहरों में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है और अब हम उदयपुर के यात्रियों को अपनी सेवाएं पेश करके काफी प्रसन्न हैं। मेरु कैब के नए मोबाइल एप में कई आकर्षक विशेषताएं जैसे वन टच बुकिंग, ट्रैकिंग योर कैब, 7 दिन पहले तक एडवांस में कन्फर्म्ड बुकिंग और भारत का पहला कैब-वॉलेट उपलब्ध है। हाल ही में मेरु कैब्स ने मेरु मोबाईल एप्प के द्वारा ग्राहकों को आकर्शक ऑफर पेश किए हैं। यात्री वर्तमान एप्प बुकिंग के लिए मेरु कैब्स पर ‘ छव्ॅ’ बटन क्लिक करके प्रोमो कोड ‘ छव्ॅ 25’ का प्रयोग करके यात्रा के बेस फेयर पर 25 प्रतिशत की सीधी छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर केवल 28 फरवरी 2015 तक मेरुफ्लेक्सी के लिए लागू रहेगा।