उदयपुर। दुर्गानर्सरी रोड़ स्थित शिवम रेजीडेन्सी में आज ‘परिजात’ नामक शोरूम का सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं उत्तराखंड समिति के संरक्षक डॉ. बीएल वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
शोरूम की संचालिका निधि तिवारी ने बताया कि इस शोरूम में हर संस्कृति के लेडिज वियर परिधान उपलब्ध रहेंगे। जिसमें मुख्य रूप से डिजायनर ड्रेस मटेरियल,वेस्टर्न वियर, ट्रेडिशनल एथेनिक, लेडिज जिन्स, टज्ञॅप्स, वनपीस डिजायनर्स, केजुअल, पार्टी वियर टॉपर्स आदि हर समय उपलब्ध रहेंगे। साथ ही महिलाओं के सजने संवरने के काम आन वाली एसेसरिज भी उपलब्ध है।