कैंसर पीडि़त बच्चे की पेसिफिक ने पूरी की इच्छा
उदयपुर। कैंसर के चौथे स्टेज में मौत से जूझ रहे 17 वर्षीय हेमंत लोहार की इच्छा पूरी की पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने जब उसे एक दिन का सांकेतिक रूप से प्राचार्य बनाया गया। प्राचार्य बनकर हेमंत की खुशी का पारावार न था।
कॉलेज का नजारा आज बदला बदला सा रहा। प्रचार्य की कुर्सी पर बैठने वाले डॉ. एसएस सुराणा के बजाय हेमन्त बैठा। यही नहीं प्राचार्य की नेम प्लेट पर भी युवक का नाम था। कैंसर की अंतिम स्टेज में मौत से जिंदगी पाने के लिये जुझ रहे उदयपुर के गोगुन्दा तहसील निवासी 17 वर्षीय हेमंत की इच्छा मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनने की थी। हेमंत का इलाज कर रहे चिकित्सकों को जब उसकी यह इच्छा पता चली तो उन्होंने तुरंत प्रबंधन से इस कैंसर पीडित युवक की इच्छा पूरी करने की अपील की। उसने प्राचार्य के तेवर अपनाते हुए मेडिकल कॉलेज के छात्रों को खूब पढ़ने और बुराइयों से दूर रहने की सीख दी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस सुराणा भी इस युवा के यह कुर्सी संभालने से न केवल रिलेक्स दिखे बल्कि कैंसर पीडित युवक की इच्छा पूरी होने पर उन्होंने खुशी जताई। चिकित्सालय प्रबंधन ने हेमन्त का समस्त इलाज निशुल्क करने का ऐलान किया है। इस अवसर पर संस्थान के प्रिसिपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा, प्रेसिडेन्ट डॉ. डीपी अग्रवाल, सर्जरी विभाग के हैड डॉ. केसी व्यास सहित सभी विभागो के विभागाध्यक एवं फैकल्टी मौजूद थे।