पकड़ में आया चंदन चोर गिरोह
उदयपुर। लगातार एक के बाद एक चंदन चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदन तस्कुरों के अंतरराज्यीाय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पूछताछ में इनसे करीब 16 वारदातों का खुलासा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लम्बा के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने सरगना, 3 चालकों सहित कुल अन्तर राज्यीय चन्दन चोरी गिरोह के सरगना और 3 ड्राईवर सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गिरोह के आरोपियों को पकडे़ जाने से 16 वारदातों का खुलासा हुआ है। साथ ही पुलिस ने 2 कार समेत 3 वाहन भी बरामद किए। बताया गया कि आरोपी इतने शातिर थे कि वे इलेक्ट्रॉ निक आरी से पेड़ को इस तरीके से काटते थे, मानों पेड़ स्व।त: सूख गया हो। आरोपियों ने वीवीआईपी क्षेत्र के बंगलों में लगे चंदन के पेड़ों को अपना शिकार बनाना भी कबूला है। आरोपियों ने अब तक राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश में चोरियां की है। गुलाबबाग और गुजरात के गांधीनगर स्थित सीएम आवास के पास स्थित जंगल से पेड़ चोरी की बताई।