विद्यापीठ के होम्योपेथिक महाविद्यालय में आगाज
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी मेडिकल कॉलेज का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आगाज गुरूवार को महाविद्यालय परिसर में रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता से हुआ।
प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि इस तीन दिवसीय समारोह में छात्र छात्राओं के द्वारा पहले दिन मेहंदी, रंगोली में बालिका शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओं व स्वच्छ भारत का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता अरूण पानेरी, डॉ. बबिता रसीद, डॉ. लिलि जैन, डॉ. विनोद नायर, संतोष लाम्बा सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे।