राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी उद्यमिता विकास बोर्ड एवं राजकोन
तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर
उदयपुर। भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी उद्यमिता विकास बोर्ड (एनएसटीईडीबी)एवं राजकोन के संयुक्त तत्वावधान में विद्या भवन पॉलिटेक्निक में तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता षिविर गुरूवार को प्रारम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी के प्रो. बसंत माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग एवं नियंत्रित जोखिम अपनाते हुए स्व उद्यमी बनने का संदेश दिया। सी.टी.ए.ई. के पूर्व डीन प्रो. आर.सी. पुरोहित ने विद्यार्थियों को रचनात्मक एवं सकारात्मक सोच से स्वरोजगार में प्रवृत्त होने का आग्रह किया। लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक बी.एल. मीणा एवं रविन्द्र सुराणा ने लीड बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
जिला उद्योग केन्द्र के हरिकान्त ने उद्योग स्थापना में उद्योग केन्द्र की सहयोगी योजनाओं से अवगत कराया। राजकोन में उपप्रबंधक देवेन्द्र शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा उद्यमिता विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्राचार्य अनिल मेहता एवं विभागाध्यक्ष प्रकाश सुन्दरम ने उद्यमिता के मूलभूत सिद्धांतों को समझाया। संचालन प्राध्यापक अमित कुशवाहा ने किया।