क्लब में उपस्थिति पर रोटरी क्लबों की संयुक्त बैठक
उदयपुर। प्रत्येक स्वंय सेवी संस्था या क्लबों की बैठक में सदस्यों की उपस्थिति एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इसके निराकरण के लिए क्लब के पदाधिकारियों को चाहिये कि वे सभी सदस्यों के बीच समानता का भाव रखें, नये सदस्यों को सेवा कार्यो से जोड़े। क्लब द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यो में मिलने वाली सफलता को सभी सदस्यों के साथ उत्सव की तरह मनायें।
ये विचार रोटरी क्लब उदयपुर की मेजबानी में रोटरी बजाज भवन में अन्य रोटरी क्लबों की आयोजित संयुक्त बैठक में उपस्थिति : कारण व सुझाव विषयक परिचर्चा में उभर कर सामनें आए। बैठक की अध्यक्षता रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ.बी.एल.सिरोया ने की। इस अवसर पर परिचर्चा में भाग लेते हुए रोटरी क्लब एलिट के अध्यक्ष पुनीत सक्सेना ने कहा कि क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली बैइक मनोरंजक,जानकारी युक्त एवं जनोपयोगी होनी चाहिये। प्रत्येक सदस्य को इस बात का आभास हो कि उसने किन उद्देश्यों को लेकर रोटरी को ज्वॉइन किया है। प्रत्येक सदस्य को इस बात का आभास कराया जाए कि वह ही अध्यक्ष है।
रोटरी क्लब उदय की अध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि सदस्यों को इस बात का विश्वास दिलाया जाए कि क्लब एवं वे दोनों एक दूसरे की धुरी है। सदस्यों को टीम के रूप में साथ लेकर चलना चाहिये। प्रत्येक सदस्य को क्लब में उसकी पहिचान दिलायी जानी चाहिये। इससे निश्चित रूप से उपस्थिति में वृद्धि होगी। सदस्यों के बीच विश्वास कायम किया जाना चाहिये। क्लब की ईमेज को सदस्यों के जरिये जनता के सामनें रखें।
रोटरी क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने बताया कि बैठक में सदस्यों को आमंत्रित करने के लिए उनकी रूचि के कार्यक्रम आयोजित करें। सदस्यों को सेवा कार्य करने की पावर दें ताकि उनकी रूचि बढ़े। प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी ने कहा कि सदस्यों के बीच समानता का भाव रखें, नये सदस्यों को सेवा कार्यो से जोड़े,सदस्यों पर समय व आर्थिक द़ष्टि का कम भार डालें, सदस्यों की प्रशंसा करें।
संचालन करते हुए पूर्वाध्यक्ष वीरेन्द्र सिरोया ने कहा कि बैठक में दिये गये छोटे-छोटे सुझावों की क्रियान्विती करेंगे तो निश्तिच रूप से उपिस्थति में बढ़ोतरी होगी। सेवा कार्यो के प्रति सदस्यों में सेवा की भावना होगी तो उपस्थिति भी बढ़ेगी। इस अवसर पर रमेश चौधरी ने नये सदस्य के रूप में न्यू ट्रेक ऑफसेट के विजय अरोड़ा को शपथ दिलाकर कर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। प्रारम्भ में विजयलक्ष्मी बंसल ने ईश वंदना प्रस्तुत की। एन.सी.बसंल,श्रीमती शन्ता सिरोया, दीपक मेहता एंव महेन्द्र टाया ने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। अंत में सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग ने धन्यवाद दिया।