द परफेक्ट किड्स प्ले स्कूल का शुभारंभ
उदयपुर। आज की शिक्षा में नवाचार लाना होगा। शिक्षा में बदलाव कर नई पद्धति, नये तरीके से कार्य कर शिक्षा में बदलाव लाया जा सकता हे। ये बात शुक्रवार को राजस्थान विद्यापीठ विवि के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने आरटीओ रोड स्थित द परफेक्ट किड्स प्ले स्कूल के शुभारंभ पर कही।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में उच्च शिक्षा में कार्य करना आसान है लेकिन किड्स स्कूल चलाना बहुत कठिन। अध्यक्षता करते हुए बार अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल ने कहा कि आज राष्ट्र आने वाली नई पीढी की ओर देख रहा है। यह वह पीढी़ है जो राष्ट्र एवं समाज को नई उंचाईयों पर ले जायेगी। विशिष्टह अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन राव थे। संरक्षक अजय पोरवाल ने बताया कि प्रतिबद्ध संस्थान द्वारा प्ले स्कूल का शुभारंभ निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को इस स्कूल के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी। सचिव गिरिश भारती ने अतिथियों का स्वागत एवं समारोह का संचालन किया। उन्होने बताया कि प्ले स्कूल में छात्रों को प्रोजेक्टर एवं खेल के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी। इस अवसर पर कल्याण सिंह राव, मनु राव, विकास कच्छावा, उंकार भारती, डॉ. सुरेखा सोनी ने अपने विचार व्यक्त किए।