सभी विद्यार्थियों के ब्लड ग्रुप व हिमोग्लोबिन की जांच
उदयपुर। विद्या भवन पॉलिटेक्निक की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान एवं महावीर इन्टरनेशनल, ब्लड बैंक रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज व डा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से महाविद्यालय में शुक्रवार को रक्तदान व रक्त जाँच शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में संस्थान के छात्र-छात्राओं व संकाय सदस्यों ने 61 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डा. संजय प्रकाश, महावीर इन्टरनेशनल के वी.एस. भण्डारी, वर्धमान मेहता, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पूर्व महाप्रबंधक बी.एल. खमेसरा, एवं प्राचार्य अनिल मेहता ने विद्यार्थियों को रक्तदान की महत्ता के बारे में समझाया। शिविर का आयोजन एनएसएस प्रभारी राधाकिशन मेनारिया ने किया।