उदयपुर। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक में आयोजित कैम्पस इन्टरव्यू में देश की ग्रेड मेनर टेक्नोलोजी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रीकल ब्रांच के लिए कैम्पस आयोजित किया।
कम्पनी ने प्लेसमेंट टॉक के बाद लिखित टेस्ट लिया। फाइनल राउंड में टेक्नीकल एवं पर्सनल इन्टरव्यू के बाद दो छात्राओं को सिलेक्ट किया। संस्थान के हेड प्लेसमेंट एण्ड कॉरर्पोरेट रिलेशन डेरिक फिलिप ने बताया कि उदयपुर ने पहली बार ग्रेड मेनर टेक्नोलोजी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का कैम्पस हुआ। कम्पनी ने 2.3 लाख सालाना पैकेज छात्राओं को ऑफर किया। चयनित छात्राओं के नाम मेघा माथुर एवं डोली शर्मा हैं।