5 विद्यार्थियों का हुआ चयन – जायेंगे अहमदाबाद
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में संचालित ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान उदयपुर की ओर से सोमवार को गणेशास्पीक डॉट कॉम के विजय जैन, कार्मिक प्रमुख एवं ज्योतिषविद् धर्मेश भाई जोशी ने केम्पस प्लेसमेंट में 5 विद्यार्थियों का चयन कर द्धितीय चयन के लिए उन्हें अहमदाबाद बुलाया।
वैदिक गणित के आधार पर आधुनिक तकनीकी काप्रयोग करते हुए ज्योतिषिय भविष्यवाणियॉ करना तथा सभी ज्योतिषियों को एक मंच पर एकत्रित करना इनकी कम्पनी का मुख्य उद्देश्य है । इसके अलावा शेयरबाजार, फिल्म उधोग, राजनीति, उधोग ,खेलकूद के क्षेत्र में सटिक भविष्यवाणियॉ करना और ज्योतिष संबंधी इन कार्यो को करने हेतुकम्पनी के पासकुशल ज्योतिषियों की एक टीम कार्यरत है। समय -समय पर कम्पनी मुख्यतया ज्योतिष से संबंधित विषयों पर पुस्तक प्रकाशन, विभिन्न पत्रिकाओं में समय-समय परवैदिक गणित के आधार पर ज्योतिषीय भविष्यवाणी करने जैसी गतिविधियों को आयोजित करती है। विजय जैन ने बताया कि गणेशास्पीक.कॉम की स्थापना अप्रेैल, 2003 में हेमांगभाई पंडित जो अभियांत्रिकी विद्युत में स्नातक है और विश्वविख्यात ज्योतिषी बेजानदारुवाला ने अपने ज्योतिषिय दृष्टिकोण को रखकर इस कम्पनी की स्थापना की और ज्योतिषको आधुनिक तकनीक के साथ जोडकर इस पर कार्य प्रारंभ किया । इसके साथ ही धर्मेशभाई ने यह बताया कि आज का युग मोबाइल/मीडिया आधारित है ओर प्रत्येक जातक अपनी समस्या का हल जल्दी से जल्दी चाहता है इसलिए वेजन संचार अनेक माध्यम जैसे पत्रिकाएं, वेब, मीडिया, और रेडियो आदि को आधार बनाया है। विभागाध्यक्ष डॉ. अलकनन्दा शर्मा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर सुमन पामेचा , डॉ. मंजू मांडोत, निदेशक, हरीश्चन्द्र शर्मा, डॉ. शक्ति कुमार शर्मा ने विचार व्यक्त किए।