पीएमसीएच का “स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत” अभियान शुरू
उदयपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता निभाते हुए पीएमसीएच के स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने किया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के पहले चरण में सबसे पहले उदयपुर शहर के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं हैल्थ चैकअप कर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत कार्यक्रम के दूसरे चरण में उदयपुर जिले के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत सापेटिया स्थित सीडलिंग विधालय में विधार्थीओ एवं शिक्षको का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं हैल्थ चैकअप किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उदयपुर जिले के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना है। पीएमसीएच के कम्यूनिटी मेडीसन विभाग के डॉ. दिनेश भटनागर, डॉ. रवि भाटिया, डॉ. शान्तिलाल चौबीसा, डॉ. गौरव, डॉ. ललित, डॉ. प्राची ने लगभग 152 विद्यार्थियों एवं 15 शिक्षकों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों की सभी सामान्य जांचें की गई।