सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी में बताए यातायात नियम
उदयपुर। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आमजन को सुरक्षित यातायात एवं यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए चार दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज सूचना केन्द्र में मंगलवार को हुआ।
नगर विकास प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भंवरलाल, जनसम्पर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा एवं जिला परिवहन अधिकारी कानसिंह परिहार सहित कई गणमान्य जन की मौजूदगी में आंरभ हुई प्रदर्शनी में करीब शताधिक प्रेरक पोस्टर्स रंगीन छायाचित्र दर्शाए गए हैं। प्रदर्शनी संयोजक एवं छायाकार प्रो. महेश शर्मा ने प्रदर्शित छायाचित्रों की विशेषताओं से अतिथियों को अवगत कराया। प्रदर्शनी में हेलमेट की उपयोगिता, सुरक्षित ड्राइविंग, अनियंत्रित यातायात से हादसों की भयावहता सहित सुरक्षित यातायात और लोक दायित्व, श्लोगन आदि को बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया। डीटीओ परिहार ने बताया कि यह प्रदर्शनी आगामी 27 फरवरी तक प्रतिदिन 10 से शाम 6 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। स्कूली विद्यार्थियों को भी प्रदर्शनी अवलोकन कराया जाकर उनमें सुरक्षित यातायात के तरीके अपनाने की भावना विकसित की जायेगी। आरंभ में आरटीओ भंवरलाल एवं डीटीओ कानसिंह परिहार ने अतिथियों का स्वागत किया।